स्पेस में सबसे पहले किसकी मौत हुई अंतरिक्ष में जाने वाले दुनिया के पहले एस्ट्रोनॉट का नाम यूरी गगारिन है यूरी गागरिन ने 27 साल की उम्र में अतंरिक्ष की यात्रा की थी क्या आपको पता है कि अंतरिक्ष में सबसे पहले किसकी मौत हुई थी इस अंतरिक्ष यात्री का नाम व्लादिमीर मिखाइलोविच कोमारोव है व्लादिमीर अंतरिक्ष यात्रा के दौरान मरने वाले पहले व्यक्ति थे 1967 में अंतरिक्ष यात्रा के दौरान इनका स्पेसक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था स्पेसक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद ही इनकी मौत हो गई थी मिखाइलोविच ने 16 बार पृथ्वी के चारों ओर विमान उड़ाया था व्लादिमीर अंतरिक्ष में दो बार उड़ान भरने वाले पहले एस्ट्रोनॉट बने