अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA स्पेस में नई खोजों के लिए जानी जाती हैं

उनके जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने ब्रह्मांड की अद्भुत तस्वीरें खींची है

अनदेखे ब्रह्मांड की ये तस्वीरें साल 2022 में शेयर की गई थी

ब्रह्मांड का ऐसा नज़ारा पहला कभी नहीं देखा गया है

आज जानते हैं इन तस्वीरों में क्या दिख रहा है?

इसमें धूल और गैस में लिपटा हुआ एक सितारा दिखाई देता है

इसे सदर्न रिंग नेब्यूला कहा जाता है

ये एक दूर के यूनिवर्स की तस्वीर बताई जाती है

ये तस्वीर स्टार फ़ॉर्मिंग रीजन NGC 3324 का किनारा है

यह Stephan’s Quintet है जो पांच गैलेक्सीज़ का समूह है