स्पेस से धरती की तस्वीरें कैप्चर करेगा Nikon Z9 कैमरा! इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में Nikon का कैमरा पहुंचाया गया है इस कैमरे का इस्तेमाल स्पेस से पृथ्वी की तस्वीरें खींचने में किया जाएगा यह एक मिररलेस कैमरा है, जिसका इस्तेमाल अंतरिक्ष यात्री पहली बार करेंगे निकोन Z9 कैमरा तस्वीरों की क्वालिटी, स्पीड के मामले में काफी बेहतर है इससे पहले अंतरिक्ष स्टेशन में निकोन के D5 और D6 DSLR कैमरे इस्तेमाल होते थे Nikon Z9 को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि ये स्पेस में बेहतर तरीके से काम कर सके ये कैमरा स्पेस की एक्सट्रीम परिस्थितियों में भी काम कर सकता है ये कैमरा नॉर्मल डिजिटल कैमरे की तरह ही दिखता है, लेकिन टेक्नॉलॉजी में काफी अलग है साल 1971 में NASA ने Apollo 15 लॉन्च के दौरान निकोन कैमरों का इस्तेमाल किया था