कैसा दिखता है अंतरिक्ष? AI ने दिखाई तस्वीरें पृथ्वी के बाहर भी एक दुनिया है, जिसका नाम है अंतरिक्ष अंतरिक्ष में न जीवन है, न हवा, न आग, न पानी वायुमंडल न होने की वजह से अंतरिक्ष में सब कुछ रहता है शांत हमारे सोलर सिस्टम के सबसे गर्म ग्रह शुक्र का तापमान 450°C है सूर्य इतना बड़ा ग्रह है कि पृथ्वी जैसे करीब 1 मिलियन हो सकते हैं इसमें फिट गैलेक्सी में तारों से ज्यादा पृथ्वी पर पेड़ मौजूद है नासा के अनुसार मंगल ग्रह पर सूर्यास्त नीला दिखता है अंतरिक्ष में एक हीरे और ग्रेफाइट से बना ग्रह है, जिसे कहा जाता है 'सुपर अर्थ' बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण ग्रहों पर सॉलिड सरफेस न होने की वजह से चला नहीं जा सकता नासा की खोज के अनुसार बृहस्पति और शनि के चांद पर हो सकते हैं अंडरवॉटर ओशन