दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट SpaceX स्टारशिप टेस्ट के दौरान फट गया वीडियो में स्टारशिप को फटते हुए देखा जा सकता है SpaceX टेस्ला के मालिक एलन मस्क का ड्रीम प्रोजेक्ट है एलन मस्क बोले- SpaceX टीम को बधाई! अगले टेस्ट लॉन्च के लिए बहुत कुछ सीखा स्पेसएक्स ने कहा- अगले टेस्ट को लेकर टीम डाटा जमा कर रही है स्टारशिप दुनिया का सबसे शक्तिशाली यान है, 150 मीट्रिक टन तक ईंधन ले जाने में सक्षम दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप की लंबाई 120 मीटर है और व्यास 29.5 फीट है स्टारशिप एक घंटे से भी कम समय में पूरी दुनिया की यात्रा कर सकता है स्टारशिप की पहले 17 अप्रैल को लॉन्चिंग होनी थी स्टेज में फ्यूल प्रेशराइजेशन की दिक्कत होने के कारण इसे टाल दिया गया