रात में स्किन केयर रुटीन अपनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए



त्वचा को जवां रखने के लिए स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है



रात को सोने से पहले कुछ चीजों को लगाकर ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं



रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें



सोने से पहले फेस वॉश करना ना भूलें



रात में फेस मास्क लगाने से ग्लो आता है



सोने से पहले बेसन, हल्दी और दूध का फेस पैक लगाएं



स्किन को हमेशा मॉइस्चराइज करना न भूलें



त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें



रात में मेकअप हटाना ना भूलें