फेस्टीवल में खुद को बॉलीवुड सेलेब्स की तरह बनाएं स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक में जाह्नवी की ये ईयरिंग्स लगेगी सुंदर साड़ी पहन रही हैं तो सारा का स्टाइल करें ट्राई कृति सेनन के झुमके भी किसी से कम नहीं साड़ी के साथ ये स्टाइल है एकदम लेटेस्ट नोरा फतेही का ये लुक फेस्टीवल के लिए परफेक्ट है यामी गुप्ता की एथनिक ज्वैलरी लोगों को आ रही है पसंद लगना है थोड़ा एलिगेंट तो पहने तारा सुतारिया जैसे ईयररिंग्स सनी लियोनी के ईयररिंग्स बना देंगे स्टाइलिश लहंगा-चोली के साथ अनन्या का स्टाइल भी है अट्रेक्टिव