आम बोलचाल में कई शब्द ऐसे हैं, जो अंग्रेजी में ही प्रचलित हैं

लोग इन शब्दों का प्रयोग अंग्रेजी नाम से करते है

जिसमें स्पीड ब्रेकर, पासपोर्ट आदि शामिल है

अगर स्पीड ब्रेकर के हिंदी शब्द की बात करें

तो सामान्य ट्रांसलेशन में इसे गति बंजक कहते हैं

इसके लिए दूसरा शब्द गतिरोधक का भी प्रयोग होता है

एक बार एक तस्वीर वायरल हुई थी

जिसमें स्पीड ब्रेकर को गड़गड़ाहट पट्टी लिखा गया था

जिसमें यूजर्स ने बताया कि गड़गड़ाहट पट्टी का अनुवाद रंबल स्ट्रिप है

ये स्पीड ब्रेकर के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है