Image Source: Getty

मकड़ियां स्पेस में भी बुन सकती हैं जाला.

Image Source: Gettty

पहली बार 1973 में ऐसा हुआ था.

Image Source: Getty

यूरोपियन गार्डन स्पाइडर ने स्पेस में बुना था जाला.

Image Source: Getty

मकड़िया अंतरिक्ष में अजीब तरह के जाल बुन रही थीं.

Image Source: Getty

2008 में भी हुआ था ऐसा ही एक प्रयोग

Image Source: Getty

अंधेरे में मकड़ियां सेमेट्रिक जाल बुनती हैं.

Image Source: Getty

मकड़ियां ऐसा जीरो ग्रेविटी के कारण करती हैं.

Image Source: Getty

जीरो ग्रेविटी मकड़ियों के सोचने समझने की शक्ति कम कर देती है.

Image Source: Getty

मकड़ियों में 7 तरह की रेशम ग्रंथियां होती हैं.

Image Source: Getty

स्पाइडर सिल्क सभी प्राकृतिक रेशों में सबसे मजबूत माना जात है.