मकड़ियां स्पेस में भी बुन सकती हैं जाला. पहली बार 1973 में ऐसा हुआ था. यूरोपियन गार्डन स्पाइडर ने स्पेस में बुना था जाला. मकड़िया अंतरिक्ष में अजीब तरह के जाल बुन रही थीं. 2008 में भी हुआ था ऐसा ही एक प्रयोग अंधेरे में मकड़ियां सेमेट्रिक जाल बुनती हैं. मकड़ियां ऐसा जीरो ग्रेविटी के कारण करती हैं. जीरो ग्रेविटी मकड़ियों के सोचने समझने की शक्ति कम कर देती है. मकड़ियों में 7 तरह की रेशम ग्रंथियां होती हैं. स्पाइडर सिल्क सभी प्राकृतिक रेशों में सबसे मजबूत माना जात है.