आदित्य सिंह राजपूत टीवी के जाने-माने एक्टर थे
एक्टर होने के साथ-साथ एमटीवी से पॉपुलर होने वाले मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर थे
आदित्य की मौत की खबर से उनके फैंस भी शॉक में हैं
आदित्य को उनके अंधेरी स्थित घर के बाथरूम में मृत पाया गया
आदित्य के एक दोस्त को इस बारे में सबसे पहले पता चला
उनके दोस्त और बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचाया गया
जहां डॉक्टर्स ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया
रूममेट सुबह जब घर पहुंचा तो उसने आदित्य को बाथरूम में जमीन पर पड़े देखा
आदित्य का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है और वो मुंबई अकेले रहते थे
हालांकि आदित्य के मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है