आदित्य सिंह राजपूत 22 मई को अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए आदित्य को इस हालत में सबसे पहले उनके दोस्त ने देखा आदित्य के दोस्त ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया, उसके बाद एक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया आदित्य सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे, उन्होंने 5 दिन पहले एक दिल को छू जाने वाली वीडियो शेयर की थी वीडियो में आदित्य को सेल्फ लव के बारे में बात करते देखा गया वीडियो में आदित्य कहते हैं कि खुशी क्या होती है? आगे आदित्य ने कहा कि खुशी मां के हाथ का बना खाना खुशी वो होती है जो दिनभर काम करने के बाद मिलती है, दोस्तों के संग अच्छा वक्त व्यतीत करना खुशी है आदित्य ने आगे कहा कि आजकल तो पैसा ही खुशी है आदित्य ने कहा छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढना वो हैप्पीनेस है