झूलन गोस्वामी ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था झूलन ने अपने वनडे करियर में कुल 253 विकेट चटकाए हैं झूलन वनडे क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लेने वाली दुनिया की एकमात्र गेंदबाज हैं 31 रन देकर 6 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है ‘बाबुल’ एक्सप्रेस ने 15 साल की उम्र से खेलना शुरू किया था झूलन अपने करियर में 203 वनडे खेलकर 1228 रन बनाए हैं झूलन गोस्वामी को 2012 में पद्मश्री से सम्मान दिया गया था 2007 में वे आईसीसी वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बनी थीं उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मैच में 78 रन देकर10 विकेट लेना है मिताली राज और झूलन गोस्वामी की कमी महिला क्रिकेट टीम को खलेगी