अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की कुल नेटवर्थ 437 बिलियन डॉलर है.

एलन मस्क 46 हजार करोड़ रुपये खर्च कर फुटबॉल टीम खरीदने वाले हैं.

मस्क इंग्लैंड में खेले जाने वाली ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग’ की लीवरपुल टीम को खरीद सकते हैं.

एलन मस्क के फुटबॉल टीम खरीदने की बाद उनके पिता एरल मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है.

मस्क के पिता ने ये भी कहा कि ऐसा जरुरी नहीं की एलन टीम खरीदें.

फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार लिवरपूल चौथा सबसे अधिक वैल्यू वाला क्लब है.

लिवरपूल की वैल्यू इस वक्त 4.3 बिलियन पाउंड है जो कि भारतीय रुपये में 46 हजार करोड़ रुपये हैं.

इस वक्त लिवरपूल का ओनरशिप फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप के पास है. इस ग्रुप ने 2010 में 300 मिलियन पाउंड यानि 3200 करोड़ में खरीदा था.

एलन मस्क ने इस बात पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.