इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सीज़न खेला जा रहा है.



टूर्नामेंट में पाकिस्तान के स्टार बैटर शोएब मलिक कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

मलिक ने कुछ वक़्त पहले ही सानिया मिर्जा से रास्ता अलग कर एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की थी.

यह शोएब मलिक की तीसरी शादी थी.

वहीं पीएसएल में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले को देखने के लिए मलिक की तीसरी बेगम सना जावेद पहुंची थीं.

लेकिन यहां पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें देख 'सानिया मिर्जा' के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए.

सानिया मिर्जा का नाम सुन सना जावेद ने बड़ा ही अजीब रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

शोएब मलिक ने 20 जनवरी को सना जावेद के साथ शादी की जानकारी साझा की थी.

सना से शादी के बाद ये बात भी साफ हो गई थी कि शोएब ने सानिया मिर्जा से रास्ते अलग कर लिए हैं.

बता दें कि सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी, जो 2024 में खत्म हुई.