भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी के बीच शादी के चार साल बाद अब तलाक की खबरें फैल रहीं है.

अभी तक चहल और धनश्री ने तलाक का आधिकारिक एलान नहीं किया है

तलाक के बाद युजवेंद्र को एलिमनी के रुप में अपने कमाई का मोटा हिस्सा धनश्री को देना पड़ सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल की कुल नेटवर्थ 45 करोड़ है.

चहल आईपीएल से और ब्रांड्स एंडोर्समेंट से खूब पैसा कमाते हैं.

धनश्री वर्मा भी करोड़ो में कमाई करती हैं. धनश्री वर्मा की कुल नेटवर्थ 25 करोड़ बताई जाती है.

धनश्री अगर तलाक के समय गुजारा भत्ता मांगती हैं तो चहल को एलिमनी के रुप में पैसे चुकाने होंगे.

तलाक की स्थित में कोर्ट तय करता है कि पत्नी को कितनी एलिमनी मिलनी चाहिए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पति की इनकम और पत्नी के खर्च देखकर एलिमनी के पैसे और प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी तय करता है कोर्ट.

पति और पत्नी के बीच अगर आपसी सहमति बन जाती है तो बिना पैसे के मामला खत्म किया जा सकता है.