2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की गई

इसी बीच बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए. दावा किया गया कि बाबर ने अमेरिका और आयरलैंड जैसी छोटी टीमों से हारने का करोड़ों रुपये लिया

यह अफवाह तेजी से फैली और हर ओर बाबर आजम के साथ फिक्सर शब्द जोड़ा जाने लगा पाकिस्तान के कप्तान पर यह संगीन आरोप पूर्व पाकिस्तानी पत्रकार ने भी लगाया था.

हालांकि, इनमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं पाई गई पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लोग बाबर पर निशाना साध रहे थे

पाकिस्तान स्थित समाचार संगठन द्वारा पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से कहा गया हम इन नकारात्मक टिप्पणियों से पूरी तरह वाकिफ हैं. खेल की सीमाओं के भीतर आलोचना स्वीकार्य है

मैच फिक्सिंग जैसे निराधार आरोपों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. समाचार आउटलेट ने यह भी पूछा कि क्या बोर्ड दावों का जवाब देते हुए जांच करे

पीसीबी को कोई संदेह नहीं है, तो हमें जांच क्यों करनी चाहिए? जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं उन्हें सबूत देने चाहिए. हमने अपने कानूनी विभाग को ऐसे व्यक्तियों को नोटिस जारी करने और सबूत मांगने का निर्देश दिया है.

अगर सबूत नहीं दिए गए, तो हम मानहानि के लिए मुआवजे की मांग करेंगे पंजाब में एक नया कानून यह सुनिश्चित करता है कि छह महीने के भीतर फैसला आ जाएगा.

पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और प्रशासक बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की आलोचना करने में काफी आक्रामक रहे हैं.

इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की USA के खिलाफ हार के बाद एक पत्रकार ने विशेष रूप से बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए