युजवेंद्र चहल ने चार साल पहले दिसंबर 2020 में धनश्री के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. इस समय चारों तरफ चहल और धनश्री के तलाक के अफवाहों के चर्चें हैं. चहल और धनश्री के रिश्तें में दरार का कारण है करियर प्राथमिकता. धनश्री वर्मा एक जानी मानी कोरियोग्राफर हैं. वो अपने करियर के चलते काफी व्यस्त रहती हैं. युजवेंद्र चहल भी अपने टाइट क्रिकेटिंग शेड्यूल की वजह से ज्यादा समय क्रिकेट फील्ड पर ही बिताते हैं. चहल और धनश्री लंबे समय से साथ में समय नहीं बिताया है जिस कारण रिश्ते में दरार पैदा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धनश्री का चहल को समय न देना उनके रिश्तें में दरार का मुख्य कारण है. धनश्री चहल से ज्यादा अपने करियर और दूसरे दोस्तों को महत्व देती हैं. धनश्री और चहल के बीच दरार का सबसे प्रमुख कारण कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर के साथ धनश्री की फोटो को बताया जा रहा है. धनश्री और प्रतीक की नजदीकियों वाली फोटो खूब वायरल हुई थी. फैंस के ट्रोल करने के बाद दोनों ने तस्वीर को डिलीट कर दी थी.