अमेरिका की गोल्फर पेगे स्पिरानाक अपने खेल से ज्यादा खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं.

31 साल की पेगे स्पिरानाक को आप दुनिया की सबसे हसीन और खूबसूरत महिला गोल्फर भी कह सकते हैं.

बतातें चलें कि पेगे स्पिरानाक गोल्फ को अलविदा कह चुकी हैं.

हालांकि रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें लोग एक गोल्फर के रूप में ही जानते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेगे स्पिरानाक जिमनास्ट बनना चाहती थीं.

बचपन में ट्रेनिंग के दौरान पेगे स्पिरानाक को इंजरी हुई और उनका जिमनास्ट बनने का सपना टूट गया.

गोल्फर होने के साथ-साथ पेगे स्पिरानाक एक मॉडल भी हैं.

उन्होंने कई मॉडलिंग एजेंसी के लिए शूट भी करवाए हैं.

सोशल मीडिया पर पेगे के काफी चाहने वाले हैं. उन्हें इस्टाग्राम पर 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

पेगे अपने फैंस के लिए खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.