भारत में हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे के रूप में मनाया जाता है.

भारत के कई मशहूर खिलाड़ी हैं, जो आर्मी से संबंध रखते हैं.

टोक्यो 2020 ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा सेना में एक प्रमुख पद पर शामिल हैं.

नीरज चोपड़ा 2016 से राजपूताना राइफल्स यूनिट में जूनियर कमिशन ऑफिसर, सूबेदार मेजर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया था.

धोनी को भारतीय प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में यह रैंक दी गई थी.

भारत के लिए निशानेबाजी में गोल्ड मेडल लाने वाले अभिनव बिंद्रा भी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.

अभिनव को 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था.

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को 2008 में सेना द्वारा आइकन के रूप में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया गया था.

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को साल 2010 में भारतीय वायु सेना ने लीजेंड सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में योगदान के लिए ग्रुप कैप्टन का रैंक देकर सम्मानित किया था.