सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल वुमेन टेनिस प्लेयर हैं

सानिया मिर्जा ने 44 बार WTA खिताब अपने नाम किया है जिसमें 43 युगल और एक एकल खिताब शामिल है

सानिया 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और विश्व युगल रैंकिंग में नंबर एक पर रह चुकी हैं

सानिया मिर्जा ने 5 मार्च 2023 को टेनिस से संन्यास लिया था

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सानिया के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है

सानिया के पास सबसे मंहगी BMW-7 सीरीज की कार है जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपये है

सानिया के कलेक्शन में 46.64 लाख रुपये की Jaguar XE भी है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास Mercedes benz भी है जिसकी कीमत 42 लाख से 3.32 करोड़ तक है

सानिया मिर्जा के पास Range Rover Evoque है जो कि 72.09 लाख रुपये की आती है

इसके साथ ही सानिया के कार कलेक्शनों में Audi और Porsche भी शामिल है