भारत की वुमेन टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा एक नए परिवार के साथ जुड़ गई हैं.

सानिया मिर्जा के नए परिवार का नाम सीशॉ स्पेसेज है.

सानिया से पहले स्वाति गुनुपति और श्रीजा कोनिडेला सीशॉ स्पेसेज की सदस्य हैं.

सीशॉ स्पेसेज का उद्देश्य बच्चों के विकास के लिए एक अच्छे वातावरण को तैयार करना है.

सानिया मिर्जा भारत के इतिहास में सबसे सफल टेनिस प्लेयर्स में से एक हैं.

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 युगल ग्रैंड स्लैम्स जीते हैं.

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 43 WTA खिताब जीते हैं.

सानिया मिर्जा युगल विश्व रैंकिंग्स में नंबर एक पर रह चुकी हैं.

सानिया ने 2003 में महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.

सानिया ने फरवरी 2023 में टेनिस से संन्यास लिया था.