सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.



वह सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कई चीज़ें शेयर करती हैं.

शोएब मलिक से तलाक के बाद से फैंस सानिया पर ज़्यादा नज़रें जमाए हुए हैं.

हालांकि सानिया सोशल मीडिया पर सानिया मस्तमौला दिखाई देती हैं.

अब सानिया मिर्जा ने बताया कि आखिर असली बॉस कौन है.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर सानिया ने बताया 'मां' हमेशा बॉस होती हैं.

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, क्योंकि मां हमेशा बॉस होती है.

सानिया ने ऐसी टी शर्ट भी पहने नज़र आईं, जिस पर 'मॉम बॉस' लिखा था.

इस तस्वीर में सानिया काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

उन्होंने टी शर्ट के साथ बैगी जींस पहनी हुई थी.