सानिया मिर्जा लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं.



शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिय की ज़िंदगी में दुखों का पहड़ा टूटा.

लेकिन अब भारतीय टेनिस स्टार की ज़िंदगी में बड़ी खुशी आई है.

दरअसल अब सानिया के बेटे इजहान मिर्जा मलिक ने भी टेनिस रैकेट थाम लिया है.

बेटा इजहान मां सानिया के नक्शे-कमद पर चलते हुए दिख रहा है.

सानिया मिर्जा की मां नसीमा मिर्जा ने सोशल मीडिया पर इजहान की वीडियो शेयर की.

नानी की शेयर की गई वीडियो में इज़हान टेनिस खेलते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो में इजहान बड़े ही शानदार शॉट्स खेल रहे हैं.

बता दें कि इज़हान मां सानिया मिर्जा के साथ ही रहते हैं.

सानिया अक्सर बेटे को लेकर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.