टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें इस समय सोशल मीडिया पर फैली हुईं हैं. हालांकि चहल और धनश्री ने अभी तक तलाक का आधिकारिक एलान नहीं किया है युजवेंद्र चहल का नाम हाल ही में आरजे महवाश के साथ जोड़ा गया था. महवाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर इन बातों को अफवाह बताया है. महवाश ने हाल ही में चहल के साथ क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद से दोनों के अफेयर्स की अफवाह उड़ने लगी. महवाश चहल से पहले और भी कई क्रिकेटर्स से काम के सिलसिले में मिल चुकी हैं. वनडे विश्व कप 2023 के दौरान महवाश शुभमन गिल से मिली थीं. महवाश ने शुभमन के साथ एक फनी वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने बाबा के द्वारा एकतरफा प्यार हासिल करने की तरकीब बताने वाली फुटेज लगाई थी. महवाश ने शुभमन गिल के साथ इस वीडियो में कैप्शन में लिखा था, शुभमन गिल से मिलने के बाद मैं.