क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस की जोड़ियां खूब बनती हैं. हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से 2020 में शादी की थी. जुलाई 2024 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया. इस समय भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री को लेकर भी तलाक की अफवाह उड़ रहीं हैं. चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने एक्ट्रेस हसीन जहां से 2014 में शादी की थी. हसीन जहां और मोहम्मद शमी की अलग होने की खबर 2018 में आई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन ने 1996 में बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी. शादी के 14 साल बाद 2010 में दोनों अलग हो गए. पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ने 1983 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी. दोनों के बीच 1992 में तलाक हो गया.