भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में संन्यास ले चुके हैं.

इसके बावजूद धोनी किसी न किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं.

इस समय सोशल मीडिया पर 7 रुपये का सिक्का वायरल हो रहा है जिस पर धोनी की तस्वीर छपी है.

सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि भारत सरकार धोनी को सम्मानित करने के लिए यह सिक्का लाने वाली है.

धोनी के सम्मान में सिक्का आने वाली बात पूरी तरह अफवाह है.

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक के दौरान इस वायरल दावे को बिल्कुल गलत ठहराया है.

पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने एक्स हैंडल से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 7 रुपये के सिक्के की तस्वीर फर्जी है.

एक्स के माध्यम से यह भी बताया कि इकोनॉमिक अफेयर्स के डिपार्टमेंट ने ऐसा सिक्का लाने की कोई बात नहीं की है.

इस पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर की तस्वीर नोट पर छपी है.

फ्रैंक वॉरेल की तस्वीर बारबाडोस के पांच डॉलर के नोट पर छपी है.