खबरों की मानें तो क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी की शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां चल रही हैं युजवेंद्र और धनश्री वर्मा के तलाक की बातें तेजी से फैल रही हैं चहल और धनश्री ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है दोनों के साथ वाली तस्वीरें भी उनके अकाउंट से डिलीट हो चुकी हैं भारत के स्टार क्रिकेटर चहल की नेटवर्थ करीब 45 करोड़ रुपये है युजवेंद्र की कमाई का बड़ा हिस्सा IPL से आता है IPL 2024 में चहल को राजस्थान की ओर से खेलने के लिए 6.5 करोड़ रुपये मिले थे IPL 2025 में चहल को पंजाब किंग्स की ओर से खेलने के लिए 18 करोड़ रुपये मिलेंगे चहल क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और इनवेस्टमेंट से भी कमाई करते हैं चहल क्लोव डेन्टल फैनक्रेज और नाइकी जैसे बड़े ब्रांड्स को इंडोर्स करते है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरियोग्राफर मॉडल और यूट्यूबर धनश्री वर्मा की नेटवर्थ 25 करोड़ के आसपास बताई जाती है धनश्री ज्यादातर कमाई कोरियोग्राफो शो और ब्रैंड्स के विज्ञापन से करती हैं पति और पत्नी दोनों में युजवेंद्र चहल के पास ज्यादा पैसा है