श्रीदेवी आज भी करती हैं दिलों पर राज

श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा येंजर अय्यपन है

फैंस के बीच उन्होंने श्री देवी के रूप में जगह बनाई

श्रीदेवी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थीं, जिन्होंने तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी सिनेमा में काम किया था

फिल्म जूली से उन्होंने हिन्दी सिनेमा में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एंट्री की थी

अपने फिल्मी करियर में श्रीदेवी ने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल, 21 मलयालम तथा कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया

श्रीदेवी की शादी निर्देशक बोनी कपूर 1996 में हुई

इनकी दो बेटियां भी हैं जाह्नवी और ख़ुशी कपूर

श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में हिंदी फिल्म सोलवां सावन से की थी

1986 में आई फिल्म नगीना, जिसमे श्रीदेवी ने एक इच्छाधारी नागिन की भूमिका अदा की थी

नागिन फिल्म उस साल की दूसरी सुपर-डुपर हिट फिल्म साबित हुई थी

श्रीदेवी की मृत्‍यु 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हो गई