बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने स्लिम ट्रिम रहने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की लेकिन उस फिगर को मेन्टेन करने के लिए इन्होने अपने शरीर के साथ खिलवाड़ भी किया शरीर के साथ ऐसा खिलवाड़ इन्हे काफी भारी भी पड़ा करीना कपूर ने टशन मूवी में जीरो फिगर के लिए स्ट्रिक्ट डाइटिंग शुरू की डाइट के चलते उन्होंने खाना पीना छोड़ दिया था जिसके चलते वे कई बार बेहोश हो जाती थी वे कई बार बेहोश हो जाती थी कैटरीना कैफ ने तो शीला की जवानी सान्ग के लिए खाना पीना छोड़ दिया था कैटरीना अक्सर शूटिंग के दौरान बेहोश हो जाती थी श्रीदेवी की मौत का कारण भी बोनी कपूर ने स्ट्रिक्ट डाइटिंग बताई मिष्टी मुखर्जी की कीटो डाइट फॉलो करने के कारण किडनी फ़ेल हो गयी थी निया शर्मा ने भी एक गाने की शूटिंग के दौरान खाना खाना बिलकुल ही छोड़ दिया था