इस नदी के किनरे बसा है खूबसूरत शहर श्रीनगर

भारत के जम्मू कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा शहर है श्रीनगर

यह कश्मीर घाटी में झेलम नदी के किनारे बसा है

यहां सिन्धु नदी एक प्रमुख उपनदी है

झेलम नदी का मूल वैदिक संस्कृत नाम वितस्ता नदी है

झेलम नदी की लंबाई 725 किमी है

यह उत्तर पश्चिमी भारत और उत्तरी और पूर्वी पाकिस्तान की नदी मानी जाती है

इसका उद्गम पीर पंजाल श्रेणी के तल पर अनंतनाग में वेरिनाग झरने से होता है

यह पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले श्रीनगर और वुलर झील से होकर बहती है

यह पाकिस्तान के त्रिम्मू के पास चिनाब नदी में मिलती है.