अनुपमा में अनुज की भूमिका निभा गौरव खन्ना ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की गौरव ने भाभी नाम के सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी गौरव को डासिंग क्वीन, नचले विथ सरोज खान जैसे रियलिटी शोज में देखा गया गौरव जितने शानदार एक्टर हैं, पढ़ाई में भी वो उतने ही अव्वल रहे हैं करोड़ों रुपये की सैलरी छोड़कर गौरव ने एक्टिंग को अपना पेशा बनाया गौरव ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है गौरव ने अमेरिका के पैंसलवेनिया शहर से आगे की पढ़ाई की गौरव ने Penn State University से पीएचडी की डिग्री ली गौरव ने इसके बाद एक आईटी फर्म में भी नौकरी करनी शुरू कर दी गौरव को इस कंपनी में करोड़ों की सैलरी मिलती थी