अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है

बरखा और माया फिलहाल अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां बढ़ाने में कामयाब नजर आ रही हैं

अनुपमा ने हाल ही में बरखा को जलील कर घर से बाहर निकाला, उसके बाद अनुज को बरखा भड़काती नजर आई

लेटेस्ट प्रोमो में अनुज अहमदाबाद वापस आने की तैयारी करता है, छोटी अनु पूछती है मम्मी से मिलने जा रहे हो?

अनुज से छोटी अनु कहती है मम्मी को आई लव यू बोलना, अपना वाला नहीं मेरा वाला

दूसरी तरफ अनुज के बारे में सोच-सोचकर अनुपमा परेशान होती रहती है

अनुपमा अपनी मां कांता से अपने दिल की बात कहती है

उधर अनुज अहमदाबाद वापस तो आ रहा होता है लेकिन काफी परेशान होता है

अनुपमा इधर डांस एकेडमी में लड़कियों को डांस सीखा रही होती है

अनुपमा को अनुज छुपकर देखता है और कहता है-मेरी अनु, इधर अनुपमा को भी अनुज के होने का एहसास होता है