सफर में अगर अच्छी कॉफी मिल जाए तो क्या ही कहने अच्छी कॉफी के लिए मसहूर स्टारबक्स के बारे में जानते हैं स्टारबक्स दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस कंपनी है तीन दोस्त मिलकर 30 मार्च 1971 को एक कॉफी शॉप की शुरुआत की गॉर्डन बोकर, जेव शिएगल और गेराल्ड बाल्टविन शुरुआत में कॉफी बीन्स बेचते थें तीनों ने मिलकर अपना पहला कॉफी बीन स्टोर सीऐटल में खोला स्टारबक्स का नाम मॉबी डिक नॉवल से लिया गया है तीनों ने 1982 में शॉप की मार्केटिंग के लिए मार्केटिंग डायरेक्टर हॉवर्ड शुल्स को हायर किया 1987 में हॉवर्ड शुल्स ने तीनों से स्टारबक्स खरीद ली शुल्स ने कॉफी बीन्स को कॉफी शॉप में बदल दिया इसके बाद स्टारबक्स ने तेजी से बढ़ना शुरू किया इस तर स्टारबक्स दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस कंपनी बनी