भारत 28 राज्य और8 केंद्र शासित प्रदेशों का संगम है

यहां हर राज्य अपनी अलग खासियत के लिए जाना जाता है

यहां के हर राज्य बेहद खूबसूरत हैं

यहां के कुछ राज्य से प्रकृति का अलग ही नजारा दिखता है

ऐसे ही यहां एक राज्य है जो सूर्य का आंचल कहा जाता है

जी हां सुनकर थोड़ा अजीब लगे पर ये सच है

आइए जान लेते हैं इस राज्य के बारे में

इस राज्य को इसलिए सूर्य का आंचल कहते हैं क्योंकि इस राज्य में सबसे पहले सूर्य उगता है

हम बात कर रहे हैं अरूणाचल प्रदेश की

अरूण माने उगता सूर्य और अचल माने पर्वत होता है