हरियाणा का सोनीपत पहले दिल्ली का हिस्सा हुआ करता था

जिसके बाद साल 1912 में इसे रोहतक जिले में शामिल किया गया था

सोनीपत कुल 2,260 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है

जनगणना 2011 के मुताबिक यहां की जनसंख्या 14,50,001 है

हरियाणा के सोनीपत में कुल 349 गांव हैं

यहां का बाबा धाम मंदिर काफी प्रसिद्ध है

महाभारत काल में इसे स्वर्ण प्रस्थ के नाम से जाना जाता था

ये भी माना जाता है सोनीपत की स्थापना महाभारत काल के अर्जुन के वंशज राजा सोनी 13 वें ने की थी

इतिहासकारों के मुताबिक 1500 ईसवी पूर्व इस नगर की स्थापना आर्यों द्वारा की गई थी

इसका नाम राजा सोनी के नाम से सोनीपत रखा गया था जो सोनीपत बना.