गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है

इसका क्षेत्रफल 3702 वर्ग किमी है

गोवा पर लगभग 450 सालों तक पुर्तगालियों ने शासन किया

19 दिसंबर 1961 को गोवा को भारतीय प्रशासन को सौंपा गया

गोवा को 30 मई 1987 गोको पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था

गोवा का इतिहास बहुत पुराना है

ऐसे में क्या आप जानते हैं गोवा का पुराना नाम क्या था

आप शायद इसके बारे में नहीं जानते हों क्योंकि गोवा का एक बार नहीं कई बार नाम बदला गया है

महाभारत में इसका नाम गोपराष्ट्र था वहीं दक्षिण कोंकण क्षेत्र में इसका नाम गोवाराष्ट्र था

गोवा में संस्कृत में कई नाम से जाना जाता था जैसे हरिवंशम सकंद पुराण में गोपकपट्टन और गोपकपुरी भी कहा गया है