भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यथिराज ने पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता है

ऐसे में आइए जान लेते हैं कौन हैं सुहास एल यथिराज

सुहास एलवाई का जन्म 2 जुलाई, 1983 को कर्नाटक राज्य में हुआ था

सुहास बचपन से ही दिव्यांग होने के बावजूद खेल के प्रति काफी दिलचस्पी रखते थे

उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे उन्होंने भी सुहास को काफी स्पोर्ट की

बैडमिंटन का उनका शौक जल्द ही एक जुनून बन गया

सुहास ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव से की है, लेकिन बाद में वह इंजीनियरिंग के लिए सूरतकल शहर चले गए

साल 2005 में सुहास की जिंदगी में तब बदली जब उनके पिता की मौत हो गई

इस घटना ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को संभाला और फिर सिविल सर्विस ज्वाइन की

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बन गए

सुहास ने साल 2008 में रितु सुहास से शादी की थी

फिलहाल वह उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के सचिव के रूप में काम कर रहे हैं.