फोन चोरी या गुम होते ही करें ये सब काम.



सबसे पहले निकटम थाने में इसकी FIR लिखवाएं.



CEIR की वेबसाइट पर फोन को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट डाल दें.



इसके लिए आपको IMEI नंबर की जरूरत होगी जिसे आप मोबाइल के डब्बे से देख सकते हैं.



पोर्टल पर आपको FIR की कॉपी भी देनी होगी.



24 घंटे के भीतर आपके फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा. फिर ये सिर्फ एक डिब्बा रहेगा क्योकि इसमें सिम-नेट आदि कुछ नहीं चलेगा.



जिस कंपनी का सिमकार्ड यूज करते हैं उस ऑपरेटर को कॉल कर सिम कार्ड को भी ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करें.



अगर फोन वापस मिल जाता है तो आप आसानी से फोन को CEIR की वेबसाइट से अनब्लॉक भी करा सकते हैं.



सेफ्टी के लिए फोन में हमेसा पासवर्ड और 2FA को ऑन रखे.