पेट का कैंसर एक लेट ऐज में होने वाली बीमारी है. पेट का कैंसर पुरुषों में 60-75 साल की उम्र में देखने को मिलता है. महिलाओं में पेट का कैंसर 70 साल की उम्र के बाद होता है. कैंसर का शुरुआती स्तर पर पता चलना बहुत मुश्किल होता है. कुछ स्पेसिफिक लक्षणों के आधार पर आप इसके बारे में जान सकते हैं. शुरुआत में चक्कर आना एक लक्षण हो सकता है. कुछ फूड्स की गंध से ही नफरत होना. कैंसर का लक्षण हो सकता है. पेट के कैंसर का एक लक्षण है कि पॉटी का रंग ब्लैक आना. जी मचलाना, उल्टी आना और उसमें हल्का-सा ब्लड भी होना. सीने में जलन और भारीपन भी पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. पेट के ऊपरी हिस्से (नाभि से ऊपर का हिस्सा) में दर्द होना या अक्सर दर्द बना रहना. तेजी से वजन कम होना भी पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. इन में से कोई भी लक्षण आपको दिखे तो डॉक्टर से जरूर मिलें.