गलत खान-पान या फिर किसी बीमारी के कारण अल्सर होता है. अल्सर कई तरह से होते हैं, जैसे-अमाशय का अल्सर, पेप्टिक अल्सर या गैस्ट्रिक अल्सर. समय रहते इस बीमारी पर ध्यान न देने पर यह एक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए समय रहते अल्सर की बीमारी का इलाज करना बहुत जरूरी है. पेट में अल्सर को दूर करने के लिए मेथी के दाने काफी काम आते हैं. मेथी को पानी में उबालें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर रोज दिन में दो बार पिएं. गुड़हल की पत्तियों को पीस कर शरबत बना लें और इसका रोज सेवन करें, इससे अल्सर में फायदा होगा. मुलेठी पाउडर को पानी में मिलाकर सेवन करने से अल्सर जड़ से खत्म हो जाता है. गाजर और पत्ता गोभी का जूस पीने से अल्सर बीमारी से निजात मिल जाएगी. आंवला पाउडर, मिश्री पाउडर मिलाकर भिगो दें, सुबह इसका सेवन करने से अल्सर खत्म हो जाएगी.