पेट का अल्सर एक खतरनाक स्थिति हो सकती है यह पेट के भीतर अल्सर (यानि घाव) का विकार होने के कारण होता है यह घाव अधिकतर पेट के ऊपरी हिस्से में होता है समय रहते इलाज नहीं किया गया तो ये और भी खतरनाक हो सकता है पेट में होने वाले अल्सर को गैस्ट्रिक अल्सर कहा जाता है जो अल्सर भोजन नली में होते हैं, उन्हें एसोफेजल अल्सर कहा जाता है छोटी आंत में होने वाले अल्सर को डूआडनल अल्सर कहा जाता है पेट में दर्द या अन्य लक्षण होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें पेट में दर्द, अपच, उलटी जैसे लक्षणों के साथ हो सकता है उचित उपचार से अल्सर को नियंत्रित किया जा सकता है.