दुनियाभर में छोटी-बड़ी कई नदियां हैं जोकि विभिन्न तरह की होती है.

भारत की बात करें तो यहां नदियों को पवित्र और पूजनीय माना जाता है.

भारत में प्रमुख नदियों की संख्या करीब 200 से भी अधिक है.

लेकिन रूस में एक अद्वितीय नदी है, जिसमें पानी नहीं बल्कि पत्थर बहता है.

इस नदी को स्टोन रिवर या स्टोन रन के नाम से जाना जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि, स्टोन रिवर में छोटे नहीं बल्कि वजनदार पत्थर बहते हैं.

कुछ पत्थरों का वजन तो 10 टन भी होता है और इनके आकार में भी अंतर होता है.

कहा जाता है कि, सालों पहले ऊंची चोटियों से ग्लेशियर के टूटकर गिरने से इस अनोखी नदी का निर्माण हुआ.