दुनियाभर के देशों में बहुत-सी नदियां बहती हैं

कुछ का पानी साफ तो कुछ का बहुत गंदा होता है

रूस की इस नदी में पत्थर बहते हैं

इस नदी का नाम स्टोन रिवर या स्टोन रन है

ये नदी दुनियाभर इन्हीं नामों से लोकप्रिय है

इस नदी में पत्थर बहने की वजह से इसका नाम स्टोर रिवर रखा गया है

इस नदी के आसपास देवदार के वृक्षों के घने जंगल हैं

इस अनोखी नदी की लंबाई लगभग छह किलोमीटर है

कुछ जगहों पर इसकी चौड़ाई 20 मीटर तो कुछ जगह 200 मीटर है

इस नदी में 10 टन तक के
  वजन वाले पत्थर होते हैं