दुनिया में नशे की लत एक बड़ी समस्या है

इसको लेकर कई उपाय उपलब्ध है

एक चिप की मदद से लत से राहत मिलने का दावा है

मीडिया रिपोर्ट की माने तो चिप का आविष्कार चीन में हुआ है

दावा है कि यह शराब की लत को ठीक कर देती है

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में बताया गया है

सबसे पहली सर्जरी चीन में 36 साल के एक शख्स ने कराई है

महज़ 5 मिनट में ऑपरेशन से शरीर के अंदर चिप लगाई गई है

दावा है कि 5 महीने तक शराब के लिए क्रेविंग नहीं होगी

हुनान ब्रेन हॉस्पिटल में सर्जरी की गई