कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी रखना बंद कर दें इसका सीधा नुकसान आपकी सेहत पर पड़ता है इसमें fluoride और arsenic जैसे खतरनाक तत्व बनने लगते हैं साइंटिस्ट का मानना है कि यह शरीर के लिए स्लो पॉइजन है सीधा आपकी इम्युनिटी पर हमला करती है प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स लिवर पर बुरा असर करते हैं प्लास्टिक की बोतल में BPA पैदा होता है इसे Biphenyl A कहा जाता है इससे मोटापा, डायबिटीज और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ता है यह कैंसर का कारण भी बन सकता है.