भारत नदियों का देश है भारत में नर्मदा नदी उल्टी दिशा में बहती है ऐसा रिफ्ट वैली के कारण होता है मतलब नदी का बहाव जिस दिशा में हो उसका ढ़लान उसके विपरीत हो इसी ढलान की वजह से इसका बहाव पूर्व से पश्चिम की ओर है इसके पीछे लोकप्रिय कहानी भी है मान्यता है कि नर्मदा नदी का विवाह सोनभद्र से तय हुआ था नर्मदा की सहेली के कारण दोनों में दूरियां आ गई इसी वजह से नर्मदा ने आजीवन कुंवारी रहने का फैसला किया इसके बाद नर्मदा ने धारा के विपरीत बहने का निर्णय लिया