मुगलों के इतिहास में गुलबदन बेगम, नूरजहां और मुमताज महल का जिक्र किया गया

हालांकि सबसे अमीर शहजारी जहांआरा बेगम को बताया गया

जहांआरा को सबसे ताकतवर मुगल शहजादी यूं ही नहीं कहा जाता

रुतबे, ज्ञान और साम्राज्य की समझ के मामले में वह काफी अलग थीं

वह ताउम्र मुग़ल साम्राज्य की सबसे अधिक शक्तिशाली महिला रहीं

मां मुमताज महल की मौत के बाद उनकी संपत्ति का आधा हिस्सा जहांआरा को मिला

सबसे अमीर और ताकतवर शहजादी होने के बाद भी वह ताउम्र कुंआरी रहीं

जहांआरा की शख्सियत इतनी प्रभावशाली थी कि उन्हें उनके कद के मुताबिक कोई न मिला

जहांआरा के प्रेमी चुपके-चुपके मिलने आते थे, लेकिन शादी न होने की कई वजह बताई गई हैं

शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा बेगम के लिए दिल्ली का चांदनी चौक बनवाया था