दुनिया में एक बढ़कर एक कूर महारानियां और राजा हुए है ऐसी ही कहानी हंगरी की महारानी एलिजाबेथ बाथरी की है ये महारानी वहशी महिला सीरियल किलर के तौर पर जानी जाती है बाथरी ने 600 से अधिक लड़कियों की हत्या कर उनके खून से स्नान किया था एलिजाबेथ ऐसा खूबसूरती बरकरार रखने के लिए करती थी बाथरी लड़कियों के शरीर के मांस को अपने दांतों से काटकर निकाल लेती थी कहते हैं कि बाथरी के इस जुर्म में उसके तीन नौकर भी साथ देते थे बाथरी लड़कियों को काम का लालच देकर महल में बुलाती थी लड़कियों के महल में आते ही वो उन्हें अपना शिकार बना लेती थी आखिर में बाथरी को इस जुर्म की सजा भी दी गई थी