22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं

सुरक्षा एजेंसियां दोनों ही मौके पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटी हैं

सप्ताह भर के भीतर होने वाले इन महत्वपूर्ण आयोजनों की सुरक्षा को लेकर जहां पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं

वहीं स्पेशल सेल, आईएफएसओ ने देश विरोधी तत्वों पर पैनी नजरें बना रखी हैं

खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 22 जनवरी को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है

संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त चौकसी बरतने के लिए कहा गया है

इनमें जहांगीरपुरी आजादपुर सीलमपुर, ओखला, चांदवाण खजूरो, जामिछ जैसे अन्य इलाके शामिल हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा को लेकर जल्दी ही दिल्ली से सटे राज्यों की पुलिस के साथ भी कॉर्डिनेशन मीटिंग की जाएगी

दिल्ली पुलिस लगातार शरारती और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की निगरानी कर रही है

पहले हुए सांप्रदायिक घटनाओं समेत माहौल बिगाड़ने वाले प्रकरणों में शामिल लोग पुलिस की रडार पर हैं

इसे लेकर सभी जिलों की पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए हैं