हर देश में शादी के अपने रीति-रिवाज होते हैं

लेकिन ऐसी शादी भी होती है जिसमें बारात, दूल्हा-दुल्हन सब नकली होते हैं

पूरे नॉर्थ और साउथ अमेरिका के स्टूडेंट्स में मॉक शादी का ट्रेंड बढ़ रहा है

इस शादी में अनजान स्टूडेंट्स को दूल्हा और दुल्हन बनाया जाता है

कई बार तो ये अलग-अलग यूनिवर्सिटीज से भी होते हैं

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की मॉक शादी में कई दूल्हा-दुल्हन शामिल होते हैं

इसके लिए एक महीना पहले से कंपटीशन शुरू हो जाता है

शादी की रस्मों के लिए एग्जीक्यूटिव से मदद ली जाती है

अमेरिका की बहुत सारी यूनिवर्सिटीज में मॉक शादी की जाती है

कोलंबिया, ऑरेगॉन, स्टैनफोर्ड, न्यूयॉर्क जैसी यूनिवर्सिटीज के छात्र इसमें रुची ले रहे हैं